Best 65+ Attitude Shayari in Hindi
Attitude Shayari in Hindi is a type of Hindi poetry that is focused on expressing points of view, attitudes, and self-confidence. Known for its repetitive and beautiful pattern, Shayari is a classic poetry form in South Asian cultures. With the addition of an “attitude,” this literary style has a forceful and confident style that usually reflects resolve, self-confidence, and a unique take on life.
In “Attitude Shayari in Hindi,” poets use their creativity to create poems that express a strong feeling of independence, courage, and self-belief. These shayari are a means for people to convey their thoughts, opinions, and way of living; they are more than just literary works. Explore Sad shayari in Hindi.
- हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं। - आदते बूरी नही शोक ऊचे हैं वर्ना
किसी ख्वाब की इतनी ओकात नहीं,
कि हम देखें ओर पूरा ना हो। - इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें। - राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में। - किसी का देखकर सिखा नही,
और किसी के आगे झुका नही,
बस यही पहचान है अपनी। - मेरा वक़्त भी लौट कर आएगा,
में सबर कर रहा हु बस दुश्मनो तुम भी तैयार रहना। - हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है ! - अगर फितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी कुछ कहने की न होती। - आग लगाना मेरे फितरत में नहीं हैं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर। - जिंदगी का एक उसूल बना लो,
जो छोड़ दे तुम्हे उसे भुला दो। - एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है। - लोग बेवजह मुझसे उलझते हैं,
मै तो खुद का ही दुश्मन हूँ। - दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब हैं मेरी,
मै हाथ नहीं उठता, नजरों से गिरा देता हूँ। - सूद समेत लौटा देंगे तुझे,
कर्ज है हम पे 4 दिन की मोहब्बत तेरी। - सुना है फालतू की अकड़ है तुम्हारे अंदर,
आओ जरा सामने उसे तोड़ कर बताता हूं। - शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी। - बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो,
ठीक से कर वरना ये एहसान न कर। - कौन है जिसमे कमी नहीं है,
उस बड़े आसमान के पास भी जमीं नहीं है। - गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ। - आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रही,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था। - अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मै। - तेरे गुरुर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी मैंने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता हैं तुम्हे मेरी तरह।
Boy Attitude Shayari in HindI
- हमे बड़े हमारे हौसले बड़े
हम से लड़ने वाले गड्डे में पड़े - सब अगर हीरो है। तो इस विलन को भी याद रखना..
अपनी अकड़ को अपने पास रखना। - लोगो की फट जाती है
जब मेरी कार उन की गलियों से जाती है।
- मेरी एक छोटी सी बात मान लो
अपने बाप से मेरे बारे में जान लो___!! - बदनाम तो बहुत हु मैं ज़माने में
क्योंकि बदमाशी चलती है मेरी ज़माने में
- लोगो को दिल मे नही
मुट्ठी में रखो। - हम कुछ दिन खामोश क्या हुए
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया - जिसका जिक्र अक्सर बातों में करते है लोग
वह मैं ही हूं। - हमारी life में अपना ही राज है।
हम शरीफ हो गए, लोगों को इस बात की भी खाज है। - तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल - लाडले औकात नही
सोच बड़ी कर ले क्योंकि
गधा चाहे किसी भी नस्ल का
हो रहता गधा ही है - जो बुरे वक्त में छोड़ गई थी
वह अब वापस आई है।
मेने भी अब उस को उस की औकात बताई है।
- तुमने नाम सुना है मेरा
मेरी पेहचान नही देखी है
जिस दिन जान जाओगे
मुंह के दांत और पेट की आत
कांपने लग जाएंगी। - कुछ गम है हमारे पास
पर कोई बात नही
गम से ज्यादा तो दम है हमारे पास - कुछ तो लोग कहेंगे वरना
साले कहने वाले #जिंदा कैसे रहेंगे - मैं सारे काम नशे में करता हूँ।
लोगो को लगते गलत है
फिर भी मैं वही काम करता हूं। - चुप हु क्योंकि ये मेरी# शराफत है
वरना तुम्हारे जैसे #कुत्तो के लिए
मेरा गुस्सा ही #आफत है
Girls Attitude Shayari in Hindi
- ये वक़्त हमारा तो उड़ा लो मज़ाक हमारा,
आज तुम्हारा दिन है तो कल हमारा…!! - सुन लो दुनिया वालो
मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना
क्योंकि मैं Cute हूं पर Mute नहीं..!! - दिखने में हूँ Cute
लेकिन रहती हूँ Mute
फिर भी लोग कहते हैं U have so much Attitude..!! - Attitude जो कल था वो आज भी है
और जिंदगी ऐसे जीती हो जैसे मेरे बाप का राज है.. - अकेली हूँ कोई गम नहीं लेकिन
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं..!! - हाथ से ना बात से,
हम सिर्फ war करते हैं,
attitude की तलवार से…!!!! - इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा एटीट्यूड का और अकड़ खानदानी है..|| - तुम जितना जलोगे मेरे नाम से
मैं बैठी रहूंगी उतना आराम से.. - Cute सा है Face मेरा Killer है मेरी Style
थम जाती है लोगो की धड़कने जब करती हुँ मैं Smile - दिखने में लगती हूं Sweet, Innocent and
Swami Type की
But Actual में हूं.. मैं बहुत बड़े ,
हरामी Type की..! - तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है..
क्योंकि मेरी SMILE तुमसे ज्यादा KILLER है!!! - अरे पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक..
दोनो ही सेहत के लिए जानलेवा है। - जो ठान लिया वही करती हूं,
मैं वो लड़की नही जो हर किसी पर मरती हूं..!! - मेरी भोली शकल पे मत जाइओ, अगर मैं A For Attitude
दिखाने पे आ गई तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी - “औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे, मुफ्त में नीलाम हो गए!!” - “मैं लड़की हूँ पगले मुझसे प्यार करो
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूँ जो सेट हो जाउंगी.” - “अपना दर्द छुपा कर स्माइल फेस के
साथ जीने में लड़कियां एक्सपर्ट होती हैं” - “ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!!” - “हम फेमस हैं इसकी वजह हमारा ऐटिटूड है
जो हमें जान लेता है वो हम पे जान देता है.”